क्या Dark Mode फीचर Smartphone के लिये एवं हमारे लिये लाबदायक है ?

dark mode in mobile

लम्बे समय से Dark Mode को काफी मशहूर किया जाता रहा है। आज यह feature काफी लोकप्रिय हो चुका है और इसका इस्तेमाल बहुत लोग अपने स्मार्टफोन में कर रहें हैं। companies जैसे Google, Apple ने अपने फोन्स में यह feature लोगों को उपलब्ध कराने के साथ-साथ इसे उनके लिये अधिक लाभदायक भी बताया। लेकिन आप सोंचते होंगे कि क्या वास्तव में Dark Mode फीचर Smartphone के लिये एवं हमारे लिये लाभदायक है?


आज smartphone के समय में ज़ाहिर सी बात है कि लोग ऐसा कोई भी फीचर अपनाने में पीछे नहीं रहेंगे जो उनके लिये लाभदायक हो और जो उनके काम को आसान बनाये। कोई भी लाभदायक एवं अच्छे से प्रचार किया जाने वाला smartphone feature लोगों में बड़ी जल्दी लोकप्रिय हो जाता है। और यह स्वाभाविक भी है। आपने देखा ही होगा कि Dark Mode बहुत से Apps में दिया जाने लगा है जैसे कि Google News, Youtube, Chrome इत्यादि। और हम सभी को Normal Mode या Light Mode के मुकाबले Dark Mode देखने में काफी बढ़िया लगता है।

Dark Mode क्या होता है ?


चलिये जानते हैं कि एक Smartphone में Dark Mode क्या होता है। Dark Mode एवं Normal Mode में कोई खास अन्तर नहीं होता है। Dark Mode में white color का background black/grey color में बदल जाता है और black color का text white color में बदल जाता है। जब white background होता है तो उसमें display में ज्यादा pixels active होते हैं, जबकि black background में बहुत ही कम pixels active होते हैं। बताया जाता है कि dark mode में आंखों में जोर कम पड़ता है और फोन की बैटरी कम इस्तेमाल होती है।

Dark Mode का हमारी आंखो पर क्या असर पड़ता है ?

काफ़ी लोगों का मानना है कि Dark Mode से हमारी आंखों पर ज़ोर कम पड़ता है और पढ़ने में आसानी होती है। कुछ लोगों द्वारा यह तर्क दिया जाता है कि Dark Mode में blue light का emission कम होता है और इस वजह से आखों के लिये यह लाभदायक है। जैसा कि हम जानते हैं कि blue light हर तरह के display से निकलती है चाहे वो smartphone हो या monitor हो, जो हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाती है। लेकिन scientifically इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि Dark Mode से blue light का emission कम होता है। यह भी माना जाता है कि Dark Mode से रात में सोते समय या कम रोशनी में देखने में सहायता मिलती है और आंखों में ज़ोर कम पड़ता है। खैर यह बात तो हम मान सकते हैं कि जब आपके आस पास कम रोशनी हो तो कुछ हद तक Dark Mode देखने में आपकी मदद कर सकता है। लेकिन दिन में अगर आप Dark Mode का इस्तेमाल करते हैं तो ये सही नहीं है क्योंकि दिन की रौशनी में Dark Mode का ज्यादा उपयोग करने से हमारी आंखों को तकलीफ हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि दिन में Dark Mode का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। अगर आपने ध्यान दिया होगा तो शायद महसूस किया होगा कि Dark Mode में कोई text पढ़ने में ज्यादा ज़ोर पड़ता है।

क्या Dark Mode से Smartphone की Battery की बचत होती है ?

वास्तव में डार्क मोड इस्तेमाल करने से केवल OLED Display की बैटरी की ही बचत होती है। Google ने भी इस बात की पुष्टि की है कि डार्क मोड से फोन की बैटरी की काफी बचत होती है। अगर जानना चाहते हैं कि आप कितनी बैटरी बचा सकते हैं तो इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है क्योंकि यह निर्भर करता है कि आप कौन से ऐप में डार्क मोड इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके फोन की ब्राइटनेस कितनी है। विशेषज्ञों द्वारा माना जाता है कि आम तौर पर डार्क मोड का इस्तेमाल करके आप लगभग 2% से लेकर 24% तक बैटरी बचा सकते हैं। LCD Display की बैटरी पे Dark Mode का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

निष्कर्ष

Dark Mode देखने में काफी बढ़िया लगता है और सभी को बहुत पसंद भी है। । लेकिन विशेषग्यों कि मानें तो हमारा दिमाग और आंखें दोनों white background में black text को पढ़ने और समझने में कुदरती रूप से सक्षम हैं, मानो कि इसी प्रकार इन्हें प्रशिक्षण प्राप्त हो। इसलिये हमारे लिये Dark Mode ज्यादा लाभदायक नहीं है, और हमें इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। Dark Mode केवल कुछ वर्ग के लोगों के लिये ही लाभदायक है। जिन्हें उजाले में देखने में कठिनाई होती है वे डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते है।

Dark Mode का इस्तेमाल करना चाहिये या नहीं ये पूर्णतः आप पर निर्भर करता है। आपको वही करना चाहिये जो आपको पसंद हो और इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता कि बाकी लोगों का इस पर क्या विचार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here